
कांकेर महिला सरपंच को अतिथि शिक्षक ने दी जान से मारने की धमकी
कांकेर : कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम कानापोंड में महिला सरपंच को एक अतिथि शिक्षक द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद महिला सरपंच और ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
महिला सरपंच ने चारामा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। महिला सरपंच और ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न करने से आरोपी शिक्षक का हौसला बढ़ गया है। उन्होंने शासन और प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की जाती है, तो यह मामला और गंभीर हो सकता है।