Kanker Chhattisgarh
Kanker Chhattisgarh
Kanker Chhattisgarh : कांकेर: कांकेर स्वास्थ्य विभाग में विवादों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है विभाग में एक के बाद एक विवाद सामने आ रहे है जिसमें इस बार एक चिकित्सक की इश्कबाजी फिर दुसरी शादी किये जाने का मामला सामने आया है….
Kanker Chhattisgarh : चिकित्सक की इश्कबाजी और दुसरी शादी किये जाने के मामले में बताते चले की नरहरपुर ब्लाक के अमोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक के खिलाफ उसकी विवाहिता पत्नी ने सिविल आचरण संहिता का उल्घन्न एंव उसे बिना तलाक दिए शादी किये जाने पर का आरोप
लगा जिला स्वास्थ्य अधिकारी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है….महासमुद निवासी डिगेशवरी साहू का विवाह 2023 में सामाजिक रीति रिवाज के साथ अमोड़ा पदस्थ डॉक्टर के साथ विवाह हुआ था
Kanker Chhattisgarh
जिसके बाद उक्त चिकित्सक ने अन्य दुसरी महिला से प्रेम संबंध बना दुसरी शादी कर ली….जिसके बाद पीडिता ने अपने चिकित्सक पति के दुसरी शादी किये जाने की भनक लगी तो विरोध किया गया
लेकिन चिकित्सक पति ने पीडिता को मानसिक प्रताड़ना दे अपने अलग कर दिया जिसके बाद पीडिता ने उक्त मामले को लेकर कई जगह शिकायत कर स्वास्थ्य में विभाग शिकायत किया गया था जिस पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने आज पीडिता महिला की शिकायत पर 12 बजे
सुनवाई के लिए समय दिया था लेकिन दोपहर 02 बजे तक अधिकारी अपने दफ्तर में ही पहुचे थे जिस बात से परिजनों में नारजगी देखी गई….वही पीडिता ने भी अपने चिकित्सक पति के कानूनी कार्यवाही की मांग कर न्याय की गुहार लगाई है






