
Kamal Haasan
Kamal Haasan: नई दिल्ली: सुपरस्टार कमल हासन द्वारा कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए बयान ने अब गंभीर विवाद का रूप ले लिया है। इस विवाद के चलते उनकी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने 10 जून तक अस्थायी रोक लगा दी है। फिल्म पहले 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। हाईकोर्ट के जस्टिस एम. नागप्रसन्ना की एकल पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि हासन के बयान से राज्य में अशांति का माहौल बना है। अदालत ने यह टिप्पणी उनकी उस रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए की जिसमें उन्होंने फिल्म की सुरक्षित रिलीज के लिए सुरक्षा की मांग की थी।
Kamal Haasan: क्या है पूरा मामला
कमल हासन ने एक कार्यक्रम में दिए बयान में कन्नड़ भाषा को लेकर कुछ ऐसी बात कही जिसे कर्नाटक की जनता और फिल्म इंडस्ट्री ने अपमानजनक माना। इस पर राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और माफी की मांग की जाने लगी। हालांकि, हासन ने माफी मांगने से स्पष्ट इनकार कर दिया। उनके वकील ध्यान चिन्नप्पा ने कोर्ट में तर्क दिया कि बयान को गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया गया और उसमें किसी प्रकार की दुर्भावना नहीं थी। उन्होंने बताया कि यह बयान एक कन्नड़ सुपरस्टार की उपस्थिति में दिया गया था।
Kamal Haasan: कोर्ट का सख्त रुख
कोर्ट ने हासन के बचाव को खारिज करते हुए कहा कि “कमल हासन न तो इतिहासकार हैं और न ही भाषाविद्। इसलिए उन्हें इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।” अदालत ने टिप्पणी की कि उनके बयान ने सामाजिक वैमनस्य और असंतोष फैलाया है, जबकि जनता केवल एक सार्वजनिक माफी चाह रही थी।