Check Webstories
Jyotiraditya Scindia
ग्वालियर, भूपेन्द्र भादौरिया Jyotiraditya Scindia : सिंधिया सिंधिया परिवार की राजमाता माधवी राजे सिंधिया के अंतिम संस्कार के बाद आज शुक्रवार को उनका अस्थि संचय किया गया। कटोरा ताल स्थित सिंधिया छतरी पर सिंधिया परिवार अस्थि संचय के लिए पहुंचा। Agar Malwa MP News : विधायक ने घेरा एस पी कार्यालय, 2 पुलिस कर्मियों के रिश्वत लेने का मामला…देखें वीडियो Jyotiraditya Scindia : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी मां राजमाता की अस्थि संचय की। सिंधिया परिवार के राजपुरोहितों ने राजसी परंपरा के तहत विधि विधान से पूजन कराया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधि विधान से पूजन करने के बाद अपनी माता की अस्थियां एकत्रित की। Radhika Kheda Post : राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट…जानें क्या कहां तीन कलशों में इन अस्थियों को रखा गया। यह सभी कलश राजसी परंपरा के तहत 9 दिनों तक पेड़ पर बांधे जाएंगे। दसवे दिन इन कलशो को उज्जैन, इलाहाबाद और महाराष्ट्र के कांडेढ़ गांव रवाना किया जाएगा। जहां राजसी परम्परा के तहत अस्थि विसर्जन किया जाएगा।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.