
Junior Hockey Tournament
Junior Hockey Tournament : नई दिल्ली। भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम के लिए एक बड़ा अवसर सामने आ रहा है। 21 जून से बर्लिन (जर्मनी) में शुरू हो रहे चार देशों के जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम भाग लेने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए 24 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है और टीम की कमान अनुभवी ड्रैग फ्लिकर अराइजीत सिंह हुंडल को सौंपी गई है। वहीं, आमिर अली को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
Junior Hockey Tournament : 2025 जूनियर वर्ल्ड कप की तैयारी का अहम हिस्सा
इस टूर्नामेंट को 2025 में भारत के चेन्नई और मदुरै में प्रस्तावित जूनियर वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है। टूर्नामेंट में भारत के अलावा जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और स्पेन की टीमें भी भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता 21 से 25 जून तक आयोजित होगी और सभी टीमें एक-दूसरे से रॉबिन राउंड में भिड़ेंगी। शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें क्लासिफिकेशन मुकाबला खेलेंगी।
Junior Hockey Tournament : श्रीजेश बोले – परिणाम से ज्यादा अनुभव जरूरी
टीम के अनुभव को लेकर भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज पी.आर. श्रीजेश ने कहा कि, “इस टूर्नामेंट में जीत से अधिक अहम युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव देना है।” उन्होंने यह भी कहा कि इससे भविष्य के लिए मजबूत टीम तैयार की जा सकेगी।
Junior Hockey Tournament : भारतीय टीम की घोषणा, गोल से लेकर फॉरवर्ड तक संतुलन
भारतीय टीम में सभी वर्गों में संतुलन देखने को मिला है। टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर- विवेक लाकड़ा और बिक्रमजीत सिंह
डिफेंडर- तालेम प्रियोबार्ता, आमिर अली, सुनील बीपी, शारदानंद तिवारी, रोहित, अनमोल एक्का, रवनीत सिंह और सुखविंदर।
मिडफील्डर- अंकित पाल, रोसन कुजूर, मनमीत सिंह, थौनाओजाम इंगलेम्बा लुवांगष, थॉकचोम इंगलेम्बा, जीतपाल और एड्रोहित एक्का।
फारवर्ड- अराइजीत सिंह हुंडल (कप्तान), सौरभ आनंद कुशवाह, गुरजोत सिंह, दिलराज सिंह, अजीत यादव और अर्शदीप सिंह।