
रायपुर में जनादेश पर्व के अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जय जोहार के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने भगवान राम की ननिहाल और इस पवित्र धरती को नमन करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता का आभार व्यक्त किया। नड्डा ने साय सरकार के एक साल के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इस दौरान सरकार ने जो काम किए हैं, उन्हें जनता के समक्ष रखने का समय आ गया है।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पांच साल पहले राहुल गांधी ने महिलाओं को 72 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने जनता को केवल अंधकार में रखा। इसके विपरीत, बीजेपी सरकार ने सत्ता में आते ही पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना को मंजूरी दी और महतारी वंदना योजना के तहत राशि वितरित की। नड्डा ने कहा कि योजनाओं की सफलता नीयत पर निर्भर करती है, और बीजेपी की नीयत जनता की सेवा करने की है, जबकि कांग्रेस सत्ता का उपभोग करने के लिए आई थी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे उपयोग और उपभोग के इस अंतर को समझें।
जेपी नड्डा के इस भाषण ने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया और उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने प्रस्तुत करने का संकल्प लिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.