
Jheeram Tribute Day : झीरम घाटी नक्सली हमले के 11 साल...
Jheeram Tribute Day
Jheeram Tribute Day : झीरम श्रद्धांजलि : 2013 बस्तर के झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में कांग्रेस नेताओं पुलिस जवानों की मौत को अब 11 साल बीत चुके हैं लेकिन एक दशक से अधिक समय के लंबे इंतजार के बाद भी यह पूरा मामला राजनीतिक षड्यंत्र और हत्या की पीछे की वजहों को तलाशते गुजर गया
UP Gorakhpur News : DFO ने की बड़ी कार्यवाही, रेंजर सहित 3 हुए सस्पेंड…जानें मामला
Jheeram Tribute Day : इन मुद्दों पर सही नतीजे को लेकर प्रयास काम ही हुए लेकिन पूरे मामले को लेकर सियासत सबसे ज्यादा हुई सियासत के नफे नुकसान के बीच सच्चाई पता लगाने की कोशिशें में कुछ इंच का भी इजाफा नहीं हुआ हमले के पीछे कौन क्या यह सिर्फ नक्सली हमला था
या फिर सुनियोजित षड्यंत्र नक्सलियों को इस हमले से क्या हासिल हुआ आखिर कांग्रेस के नेता ही क्यों टारगेट किए गए इसको लेकर अब तक सार्थक जवाब जनता के सामने नहीं है पर अभी सियासी बयान बाजी का दौर थमा नहीं है
Jheeram Tribute Day
आरोप प्रत्यारोप ऐसे की मानो किसी को मौका मिल जाता तो वह तुरंत ही सभी सवालों के हल निकाल देता जबकि दोनों ही सरकारों को बराबर घटना के बाद आम जनता ने मौका दिया लेकिन दोनों ही राजनीतिक दलों की तरफ से अब तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं रखे जा सके हैं
Bemetara Factory Blast : बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 से ज्यादा लोगों की मौत…देखें वीडियो
छत्तीसगढ़ के बस्तर में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हुआ नक्सली हमला देश के इतिहास में काले धब्बे की तरह हमेशा के लिए दर्ज हो चुका है और उसके साथ ही यह भी की इस घटना के पीछे कई सवाल अब तक अनसुलझे हैं कांग्रेस नेताओं के घटना के दौरान मौत के बाद से
लगातार कांग्रेस इस पूरे हमले को एक सुपारी किलिंग बताती रही है जो कांग्रेस नेता इस हादसे में बच निकले थे उन्होंने यह साफ किया कि पूरे हमले के दौरान चुनिंदा नेताओं की पहचान कर उनकी हत्या की गई जबकि बाकी बहुत से लोगों को छोड़ दिया गया मतलब हमले के पीछे
सोची समझी रणनीति और सुपारी किलिंग का अंदाज था पर विपक्ष मैं रहने के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने मजबूत साक्ष्य की मौजूदगी की बात कही लेकिन उन्हें कभी सार्वजनिक नहीं
किया 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी पर सरकार के पूरे कार्यकाल में एनआईए और एसआईटी से कानूनी लड़ाई के दावों के बीच समय बीत गया उन साक्ष्य को जनता के सामने भी नहीं रखा गया जो इस सुपारी किलिंगल की पुष्टि करते हो….
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.