Jharkhand
Jharkhand : रांची। झारखंड की राजधानी रांची के टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन पर एक शर्मनाक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोप है कि एक सेना के जवान ने युवती को जबरन ट्रेन की खाली बोगी में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Jharkhand : गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अजीत सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला है और वर्तमान में पंजाब के पटियाला स्थित 42 मीडियम रेजिमेंट में तैनात है। घटना 18 दिसंबर की रात की बताई जा रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने बातचीत के बहाने उसे बहला-फुसलाकर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की खाली बोगी में ले गया और धमकी देकर इस वारदात को अंजाम दिया।
Jharkhand : घटना के दौरान पीड़िता ने शोर मचाया, जिससे मौके पर मौजूद जीआरपी के जवानों ने तुरंत हस्तक्षेप किया। आरोपी ने पुलिस को धक्का देकर भागने का प्रयास किया, लेकिन रेलवे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया और गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Jharkhand : यह झारखंड में सुरक्षा बलों से जुड़े किसी व्यक्ति द्वारा किए गए ऐसे गंभीर अपराध की पहली घटना नहीं है। जनवरी 2025 में भी राज्य के रिम्स अस्पताल में एक सैप जवान पर इसी तरह का गंभीर आरोप लगा था, जिसमें आरोपी को त्वरित कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान मामले में पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






