
Jharkhand News
Jharkhand News: राँची। भारत और ब्रिटेन के बीच गुरुवार को हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) से झारखंड के व्यापारियों और निर्यातकों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। इस ऐतिहासिक करार के तहत राज्य के प्रमुख उत्पाद अब ब्रिटिश बाजार में कम आयात शुल्क के साथ पहुंच सकेंगे, जिससे उन्हें प्रतिस्पर्धी कीमतों पर बढ़त मिलेगी।
इन सेक्टरों को मिलेगा सबसे बड़ा फायदा
एफटीए के अंतर्गत इंजीनियरिंग गुड्स, रेडीमेड गारमेंट्स, जैविक रसायन, हैंडीक्राफ्ट, मसाले, माइका, कोल और लौह अयस्क जैसे उत्पादों पर ब्रिटेन में आयात शुल्क में भारी छूट मिलेगी। इससे इन उत्पादों की ब्रिटेन में मांग बढ़ने की संभावना है।
झारखंड के लिए क्या बदलेगा
इंजीनियरिंग सेक्टर को सबसे बड़ा लाभ-
झारखंड से कुल निर्यात का 40.73% हिस्सा सिर्फ इंजीनियरिंग उत्पादों से होता है। अब ये उत्पाद ब्रिटेन में और अधिक प्रतिस्पर्धी कीमत पर उपलब्ध हो सकेंगे।
छोटे और मध्यम उद्यमों को मिलेगा सीधा फायदा-
एफटीए से SMEs, कारीगरों और स्थानीय इकाइयों को वैश्विक बाजार तक सीधी पहुंच मिलेगी। इससे लॉजिस्टिक्स लागत घटेगी, प्रक्रियाएं सरल होंगी और निर्यात प्रक्रिया तेज होगी।
रोजगार के नए अवसर-
निर्यात में वृद्धि से स्थानीय उत्पादन बढ़ेगा, जिससे नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। खासकर रेडीमेड गारमेंट्स, मसाले और हैंडीक्राफ्ट जैसे सेक्टरों में रोज़गार में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
निर्यात में पहले से दिख रही बढ़ोतरी
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023-24 के अप्रैल से नवंबर के बीच झारखंड से 8,888.64 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था, जो वर्ष 2024-25 की समान अवधि में बढ़कर 10,831.16 करोड़ रुपये हो गया। यानी केवल एक साल में करीब 2,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।