Jharkhand News : गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गादी श्रीरामपुर गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को एक ऑटो चालक की पत्नी और उसकी नाबालिग बेटी के शव घर के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटके मिले। इस घटना से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।
Jharkhand News : मृतकों की पहचान पुतुल देवी (35) और उनकी 15 वर्षीय बेटी स्नेहा कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मां-बेटी ने आत्महत्या की है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि पुतुल देवी और स्नेहा रविवार रात एक ही कमरे में सोई थीं। सोमवार सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर संदेह हुआ।
Jharkhand News : जब दरवाजा खोला गया तो दोनों के शव फंदे से लटके देख घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से दोनों को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों का कहना है कि पुतुल देवी बीते कुछ समय से मानसिक तनाव में थीं। बताया जा रहा है कि उन्होंने किसी महिला स्वयं सहायता समूह से लोन लिया था, जिसकी जानकारी परिवार को नहीं दी थी।
Jharkhand News : लोन की किस्तों को लेकर लगातार फोन कॉल और कथित दबाव के कारण वह परेशान रहने लगी थीं। पति सोनू राम के अनुसार, उनकी पत्नी कई बार तनाव में रोती थीं, लेकिन अपनी परेशानी खुलकर नहीं बताती थीं। स्नेहा कुमारी कक्षा 10वीं की छात्रा थी और पढ़ाई में होनहार बताई जा रही है। एक साथ मां-बेटी की मौत से गांव में हर आंख नम है।
Jharkhand News : घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
