
Naxal Encounter
Jharkhand Naxal Encounter: बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले में सोमवार तड़के सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 8 माओवादियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ रुपये का इनामी माओवादी कमांडर विवेक भी शामिल है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा इकाई और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने यह ऑपरेशन ललपनिया क्षेत्र के लुगू पहाड़ियों में चलाया, जहां मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।
Jharkhand Naxal Encounter: लुगू पहाड़ में सुबह 4 बजे शुरू हुई मुठभेड़
मिली जानकारी के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर CRPF की 209 कोबरा बटालियन और स्थानीय पुलिस ने ललपनिया के चोरगांवां क्षेत्र में लुगू पहाड़ की तलहटी में तड़के 4 बजे ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस भीषण मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ के बाद इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी की खबरें मिल रही हैं।
Jharkhand Naxal Encounter: बरामद हुए AK-47, SLR और अन्य हथियार
सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक AK-47 राइफल, एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (SLR), तीन INSAS राइफल, एक पिस्तौल और आठ देसी बंदूकें बरामद की हैं। इसके अलावा, भारी मात्रा में गोला-बारूद और नक्सली साहित्य भी जब्त किया गया है। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि मारा गया नक्सली विवेक एक कुख्यात माओवादी कमांडर था, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और जंगल की घेराबंदी कर दी। तुलबुल से लेकर ललपनिया तक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। किसी भी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर नहीं है।