
Jhabua Breaking : झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना को बेस्ट इलेक्टोरल अवार्ड
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Jhabua Breaking : झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना को बेस्ट इलेक्टोरल अवार्ड
झाबुआ : Jhabua Breaking : झाबुआ की कलेक्टर नेहा मीना को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा “बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित अवार्ड जनरल कैटेगरी में देशभर के केवल 9 कलेक्टर्स और 2 पुलिस अधीक्षकों को दिया जा रहा है।
नेहा मीना, 2014 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी, अपनी बेहतरीन कार्यशैली और निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती हैं। उनके इस सम्मान से झाबुआ और पूरे मध्य प्रदेश में गर्व का माहौल है।