
Jeetu Patwari Big Statement
विकास बघेल, रीवा
Jeetu Patwari Big Statement : जीतू पटवारी की प्रेस वार्ता, मोदी कहते हैं मोदी की गारंटी है ,बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल में संविधान बचाने की बात होने लगी, पिक्चर अभी बाकी है सरकारी जमीन कैसे बेची जाती है रीवा इसका उदाहरण है ईडी की कार्यवाही में 141 लोगो में 125 बीजेपी में जाकर हो गए शुद्ध
Jeetu Patwari Big Statement : मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी में आज रीवा में प्रेस माता के दौरान मोदी सरकार व उनकी गारंटी को लेकर आने को सवाल खड़े कर दिए जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी कहते हैं अभी 10 साल का ट्रेलर था पिक्चर अभी बाकी है
10 साल के ट्रेलर में संविधान बढ़ाने की बात होने लगी 10% लोगों की हाथों में पूरी इकोनामी चली गई ईडी सीबीआई की कार्यवाही में 141 लोगों में 125 बीजेपी में शामिल हो गए इसके बाद उनके सारे पाप धुल गए यही है
बीजेपी सरकार रीवा संसदीय क्षेत्र को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि रीवा सांसद में यदि जनता के लिए एक ही सवाल संसद में खड़े किए हो तो वह बता दे केबल रीवा में जमीन बिक्री और व्यापार के अलावा कुछ नहीं हुआ