
Jashpur News
Jashpur News : जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर में 15 साल की नाबालिग बालिका ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है माँ से मोबाइल की डिमांड पूरी नही होने से नाराज होकर
बालिका ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, घटना की सूचना पा कर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुँच गई है और आगे की कार्यवाई में जुट गई है घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है,
मामले की जानकारी देते हुए पत्थलगांव SDOP ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम कछार में 15 साल की नाबालिग बालिका ने मोबाइल की डिमांड न पूरी होने पर फांसी लगाकर जान दे दी.
उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,उन्होंने बताया कि ग्राम कछार में इलूश कुजूर अपने परिवार के साथ रहते हैं. , जिनकी 15 साल की बेटी
Jashpur News
अपनी मां से कई दिनों से नया मोबाइल फोन दिलाने की मांग कर रही थी. मगर, मां ने घर की समस्याएं बताकर बेटी की बात को टाल दिया करती थी. बेटी ने फिर से नए
मोबाइल की डिमांड कर दी. फिर मां ने मना कर दिया और कहा कि अभी खेती किसानी में पैसा खत्म हो गया है जब धान बिक्री हो जाएगी, तब नया मोबाइल खरीद दूंगी.
इसके बाद नाराज पुत्री ने घर के नजदीक चली पेड़ में ओढ़नी का फंदा डालकर फांसी पर झूल गई. रात में परिवार के लोग घर में बेटी को नहीं देखा
Pendra Breaking : शिवघाट नदी में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत
सुबह देखा तो घर से दूर फांसी लगाई हुई थी. घटना देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई. देखा कि उनकी बेटी फंदे से लटक रही थी.
मामले में पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि कछार बड़पारा में नाबालिग ने मोबाइल की मांग पूरी न होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग पंचनामा कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.