
Jashpur Gangrape
Jashpur Gangrape : शादी समारोह में सम्मिलित हो कर घर लौट रही नाबालिक बालिका से गैंगरेप, मामले में 4 नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
जशपुर, तरुण प्रकाश शर्मा
Jashpur Gangrape : छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रही एक नाबालिग से 6 लोगों ने गेंग रेप की घटना को अंजाम दिया, वहीं इस मामले में पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को रात भर मे धर दबोचा,घटना में 2 बालिग एवं 4 नाबालिग सामिल है,घटना जिले के सन्ना थाना क्षेत्र की है।
Jashpur Gangrape : घटना की जानकारी देते हुए बताया की जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पिता ने 5 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 जून की रात गांव में एक व्यक्ति के घर में शादी समारोह था, जहाँ उसकी 13 वर्षीय नाबालिग अपने एक 13 वर्षीय सहेली के साथ गई थी
ओर रात 12 बजे घर लौट रही थी,उसी दौरान रास्ते में उनसे आरोपी मनोज कुमार मिला जो अपने अन्य 2 नाबालिग साथियों के साथ नशे में खड़ा था,नाबालिग लड़कियों को पकड़ने लगे इस दौरान हाथ छुड़ाकर एक लडक़ी भाग गई।
जिसके बाद वे तीनों लड़को ने शराब के नशे मे जबरदस्ती खींचते कर जंगल की ओर ले गए और जबरदस्ती बारी-बारी से दुष्कर्म किये की घटना को अंजाम दिया
इसके बाद दूसरा आरोपी प्रवीत पैंकरा भी अपने 2 अन्य नाबालिग साथियों के साथ कुछ देर में पहुच गया और बारी-बारी से नाबालिग से दुष्कर्म किये। जिसके बाद पीड़िता सुबह 3 बजे लगभग उन सब के चंगुल से छुटकर रोते हुये वापस घर आई एवं अपने परिजनों घटना की जानकारी दी
पुलिस अधीक्षक ने बताया बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये एक विशेष टीम बना कर आरोपी प्रवीत पैंकरा उम्र 21 साल, मनोज कुमार उम्र 24 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है
घटना में सम्मिलित शेष 4 अपचारी बालक उम्र 16 वर्ष, 17 वर्ष, 17 वर्ष एवं 17 वर्ष को घटना के संबंध में पूछताछ उपरांत बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह कहा कि प्रकरण की संवदेनशीलता को देखते हुये 3 अलग-अलग पुलिस टीम पतासाजी हेतु रवाना किया गया था, टीम द्वारा आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से सुबह तक गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तारी में सम्मिलित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नगद ईनाम से पुरष्कृत किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.