Jashpur Crime News : मुकबधिर युवक को पेट्रोल से जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मेकाहारा अस्पताल में मौत
Jashpur Crime News : जशपुर- मुकबधिर युवक को पेट्रोल से जिंदा जलाया इलाज के दौरान रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में हुई मौत आरोपी और मूकबधिर युवक के मध्य शराब पीकर हुआ था विवाद
पीड़ित पक्ष ने थाने में की लिखित शिकायत पुलिस ने मामले की जांच में जुटी पत्थलगांव थाने के बुढ़ाडाँड़ गांव की घटना
डिटेल
जशपुर में एक मूकबधिर युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की घटना हुई है। यह घटना पत्थलगांव थाने के बुढ़ाडाँड़ गांव में घटित हुई, जहां युवक और आरोपी के बीच शराब पीने के दौरान विवाद हुआ था।युवक को गंभीर हालत में रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पीड़ित परिवार ने इस मामले में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय समुदाय में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है, और पुलिस पर दबाव बढ़ रहा है कि वे जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें।
Bilaspur Accident News : ट्रक की ठोकर से स्कूटी सवार 2 युवकों की मौत
