Janseva Express
Janseva Express: अमृतसर। अमृतसर से पूर्णिया जाने जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस (14618) की जनरल बोगी में शुक्रवार (24 अक्टूबर) की शाम आग लग गई। घटना शाम सात बजे की है। इंजन से आठवें डब्बे जनरल कोच आग लगी. एक ही कोच में ये घटना घटी जिस पर आग पर फायर एक्टिंग्यूशर से काबू पा लिया गया। आग लगने के बाद इस कोच के सभी यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया।
Janseva Express: आग की घटना में कोच को नुकसान पहुंचा है। रेलवे के मुताबिक कोई जनहानि या घायल होने की सूचना नहीं है। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह बीड़ी-सिगरेट या मोबाइल ब्लास्ट लग रही है। फॉरेंसिक की टीम ने भी घटना का मुआयना किया। ट्रेन को उसके गंतव्य पूर्णिया के लिए रवाना कर दिया गया।






