
Janmashtami Celebration
Janmashtami Celebration : सीतापुर सरगुजा : श्रीष्टि के पालन हार भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में मग्न हुआ पूरा देश इसी कड़ी में सीतापुर के इतिहास में पहली बार एस डी एम रवि राही के नेतृत्व में सामुहिक रूप से कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया
जहाँ स्कूली बच्चो ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम देकर लोगो का मन मोह लिया साथ ही छोटे बच्चो भगवान कृष्ण की ऎसी छटा बिखेरी की हर कोई दीवाना हो गया तो वही सीतापुर में।पहली बार दही हांडी का आयोजन किया गया
जो सबसे मुख्य आकर्षण रहा जिसे देखने हजारो की संख्या में लोग उपस्थित थे जिसमें कई टीमो ने हिस्सा लिया जिसमे दही हांडी में भवानी व दीपक की टीम ने मटकी फोड़ प्रथम पुरस्कार 21000 रूपए जीत लिए तो वही दूसरा इनाम 11
हजार रुपए पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास की टीम ने जीता इस दौरान सीतापुर की महिलाओं ने भी मटकी फोड़ में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया
Janmashtami Celebration
कार्यक्रम की मुख्यातिथ्य कर रहे सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो युवाओँ के उत्साह को देखते हुए खुद को मटकी फोड़ने से रोक नही पाए और खुद रामकुमार टोप्पो भी मटकी फोड़ने पहुँचे ।।
सीतापुर की जनता का उत्साह कल देखने को मिला।जहाँ इस कार्यक्रम में।पूरा सीतापुर पहुँचा इसी दरमियान सीतापुर के विधायक ने सीतापुर का
हृदयस्थल लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम को जीर्णोद्धार के 3 करोड़ रुपये से नए निर्माण की घोषणा की जिससे आने वाले समय मे सीतापुर के साथ सरगुजा जिले के लोगो को भी इसका फायदा मिलेगा