Jammu Kashmir News
Jammu Kashmir News: जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर खन्नी टॉप के पास भारतीय सेना का बुलेटप्रूफ वाहन अनियंत्रित होकर करीब 300-400 फीट गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में सवार 17 जवानों में से 10 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हो गए। जवान ऊंचाई वाली चौकी पर ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए जा रहे थे।
Jammu Kashmir News: हादसे की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। खराब मौसम और दुर्गम इलाके के बावजूद त्वरित बचाव अभियान चलाया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से उधमपुर के कमांड अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया। कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Jammu Kashmir News: शहीद जवानों के नाम: जोबन जीत, सुधेर नरवाल, मोनू, मोहित, एचआर कंवर, सिमरन, पी लोरा, सुलिंदर, अजय लोफरा और स्वर्ण नाग पाल।
घायल जवान: साहिल, जेपी सिंह, नीरज, अनूप, नागिस, अमन, शंकर, संदीप, जोबनप्रीत, राकेश और अभिमन्यु।
Jammu Kashmir News: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “10 वीर जवानों के बलिदान से बेहद दुखी हूं। पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है।” मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी संवेदना जताई तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।
