
Jammu Kashmir
Jammu Kashmir: बांदीपोरा: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर गुरुवार तड़के भारतीय सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिले खुफिया इनपुट के आधार पर नौशेरा सेक्टर में सेना और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। इस दौरान संदिग्ध गतिविधि देखी गई और आतंकियों को ललकारा गया। जवाब में आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद मुठभेड़ में दोनों आतंकी ढेर कर दिए गए।
Jammu Kashmir: श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई कर ऑपरेशन को अंजाम दिया। अभियान अभी जारी है। इससे पहले, 25 अगस्त को बारामुला के उड़ी सेक्टर में भी सेना ने एक घुसपैठ की कोशिश नाकाम की थी। वहीं, 13 अगस्त को उड़ी सेक्टर में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के हमले में एक जवान शहीद हो गया था। सेना ने उस हमले की पुष्टि नहीं की थी, लेकिन सूत्रों ने बताया कि हमले में हवलदार अंकित शहीद हुए थे।