
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज सोमवार को भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी के जम्मू दफ्तर में हंगामा शुरू हो गया है….
भाजपा ने सुबह 10 बजे 44 नामों की लिस्ट जारी की थी…. इसमें 3 फेज के कैंडिडेट्स के नाम थे…. इसका विरोध हुआ तो 2 घंटे बाद 15 नामों की नई लिस्ट जारी की…. इसमें सिर्फ फर्स्ट फेज के कैंडिडेट्स के नाम थे…
बदली हुई लिस्ट आने के बाद भी जम्मू के भाजपा दफ्तर पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया…. यहां ओमी खजुरिया के समर्थकों ने नारे लगाए, जिनका नाम लिस्ट में नहीं है….
वे जम्मू उत्तर से चुनाव लड़ते आए हैं, यहां कांग्रेस से भाजपा में आए शाम लाल शर्मा को टिकट दिया गया था… कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर टिकट नहीं दिया गया तो पार्टी से इस्तीफा दे देंगे…
UPS Pension : मध्य प्रदेश में जल्द होगी केंद्रीय कर्मचारियों को UPS पेंशन लागू
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी अपने पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर पैराशूट नेताओं को टिकट बांट रही है…. कार्यकर्ता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना के केबिन के सामने नारेबाजी कर रहे थे….
इसके बाद रैना ने खुद को केबिन में बंद कर लिया… कुछ देर बाद वह कमरे से बाहर आए और बोले- कार्यकर्ताओं का सम्मान करता हूं…. सबसे व्यक्तिगत तौर पर बात करूंगा…
भाजपा की पहली लिस्ट में 3 चर्चित चेहरों पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता और जम्मू-कश्मीर के पार्टी अध्यक्ष रविंद्र रैना का नाम नहीं था…
कुछ देर बाद यह लिस्ट डिलीट कर दी गई… उसके बाद जम्मू-कश्मीर के मीडिया प्रभारी सज्जाद ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि… 44 उम्मीदवारों की सूची टाइपिंग एरर के कारण रद्द की गई है।