Check Webstories
Jalaun Uttar Pradesh
जालौन – उत्तर प्रदेश, देवेश कुमार स्वर्णकार Jalaun Uttar Pradesh : जालौन में दिल को झझकोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक साथ पति पत्नी की अर्थी उठी है। पत्नी की मौत की खबर सुनते ही पति की भी मौत हो गई। एक साथ घर में दो लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। Happy Birthday Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज 54वां जन्मदिन …जानें क्या होगा खास Jalaun Uttar Pradesh : वही मृतकों के परिजनों ने अपने माता पिता का एक साथ अंतिम संस्कार किया। वहीं पति पत्नी की एक साथ हुई मौत की पूरे नगर में चर्चा बनी हुई है। मामला जालौन कोतवाली के मुहल्ला हृदयशाह बजरिया का है। यहां के रहने वाले मगन लाल प्रजापति 78 वर्ष अपनी पत्नी पार्वती देवी 74 वर्ष व अपने बेटे अनूप कुमार उर्फ टेकचन्द, अशोक कुमार 42 वर्ष तथा अरूण कुमार 38 वर्ष व पुत्र बधुओं के साथ रहते थे। पूरा परिवार खुशी से रहता था। भीषण गर्मी के कारण रविवार को मगन लाल की पत्नी पार्वती देवी को बुखार आ गया तथा उनकी हालत बिगड़ने लगी।Jalaun Uttar Pradesh
परिवार के लोग सोमवार को उन्हें चिकित्सालय ले गये। हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें उच्च संस्थान के रेफर कर दिया गया। जब परिवार के लोग इलाज के लिए उच्च संस्थान लेकर जा रहे थे, कि रास्ते में उनकी मौत हो गई World Sickle Cell Day 2024 : विश्व सिकल सेल दिवस का आयोजन…. पत्नी की मौत के बाद जब पति ने अपने हाथों से पत्नी की मांग में सिंदूर भरा तो उसी समय उनकी भी तबियत बिगड़ी तो परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया फिर बच्चों ने अपने माता-पिता की एक साथ अर्थियां उठाई और उनका एक साथ ही अंतिम संस्कार किया जो कि नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.