
गौरेला-पेंड्रा-मारवाही: जल जीवन मिशन—बारिश में ग्रामीणों की परेशानी
मरवाही ब्लॉक के ग्राम बांसीताल में जल जीवन मिशन के तहत किए गए काम ने इस बारिश में ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वार्ड क्रमांक 8 की सड़कों को ठेकेदार ने जेसीबी मशीन से खोद डाला, जिससे सारा मलबा सड़कों पर आ गया। बारिश होते ही इस मलबे ने पूरे मोहल्ले को कीचड़ से भर दिया है, जिससे यहां के गरीब लोगों की जिंदगी और भी कठिन हो गई है।
जल जीवन मिशन क्या है?
जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। हालांकि, इस योजना के कार्यान्वयन में लापरवाही के चलते, अब बांसीताल के ग्रामीणों को इसके फायदे की बजाय नुकसान उठाना पड़ रहा है। सड़कों पर छोड़ी गई मिट्टी बारिश के कारण कीचड़ में बदल गई है, जिससे लोगों का यहां आना-जाना मुश्किल हो गया है।
जल जीवन मिशन से क्यों परेशान हैं ग्रामीण?
बारिश के मौसम में गड्ढों और कीचड़ से परेशान मरवाही ब्लॉक के ग्राम पंचायत बांसीताल के वार्ड क्रमांक 8 के लोग जल जीवन मिशन की खुदाई के बाद से अधिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। ठेकेदार ने पाइपलाइन बिछाने के लिए सीसी रोड को उखाड़ दिया, जिससे स्कूली बच्चों, किसानों, और आम लोगों के लिए आने-जाने का एकमात्र रास्ता पूरी तरह से बदतर हो गया है। अब लोग इस मार्ग पर वाहन का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
ग्रामीणों की बढ़ती परेशानी
पैदल चलने वालों के लिए भी यह रास्ता अब बेहद कठिन हो गया है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से यह सीसी रोड बनाई गई थी, जिसे अब उखाड़ दिया गया है। पंचायत के सरपंच का कहना है कि ठेकेदार ने बिना पंचायत की अनुमति के यह खुदाई कर दी और अब तक इसे ठीक नहीं किया गया है। वार्ड के पंच ने चिंता जताई कि बारिश के दौरान बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, और अगर किसी को आपातकालीन इलाज की जरूरत पड़ी, तो एंबुलेंस भी इस रास्ते पर नहीं पहुंच पाएगी। सरपंच और ग्रामीणों ने मिलकर इसकी शिकायत मरवाही जनपद सीईओ के पास की है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.