
Jaipur Rajasthan
Jaipur Rajasthan : जयपुर : देश दुनिया में विख्यात बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शहरवासियों को आर्शीवचन देंगे। हनुमान ग्राम सेवा समिति की ओर से बागेश्वर धाम सरकार का तीन दिवसीय कार्यक्रम 30 मई से 1 जून तक निवारू रोड जेडीए स्कीम, लालचंदपुरा पर आयोजित होगा।
Jaipur Rajasthan : रघुनाथ धाम जयपुर के प्रमुख स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य ने बताया कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शास्त्री भक्तों को हनुमान भक्तों को तीन दिवसीय हनुमंत कथा सुनाएंगे .
स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य ने बताया कि आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। अपने आप में यह विशेष कार्यक्रम होगा। दस मई को भूमि पूजन, ध्वज पूजन कार्यक्रम होगा।
29 मई को सुबह आठ बजे लवाजमे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। पुष्प-वर्षा कर स्वागत के साथ ही हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी।
कलशयात्रा में महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए
तो वहीं पुरुष हाथों में लाल कपड़े में श्रीफल लपेटे हुए होंगे जिन्हें लेकर वे यज्ञ स्थल तक जाएंगे और अपनी मनोकामना पूर्ण होने की अर्जी लगाएंगे। आयोजन के लिए धार्मिक सामाजिक एवं व्यवसायिक संगठनों का सहयोग रहेगा।
विश्व स्तरीय मोटिवेशनल स्पीकर एवं भजन गायकों प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में रोजाना पांच से छह लाख लोगों के आने का दावा किया है।
स्वामी सौरभ ने बताया कि बागेश्वरधाम सरकार को एयरपोर्ट से पुष्पवर्षा करते हुए आयोजन स्थल तक लाया जाएगा।
सैकड़ों लोग अपनी गाड़ियों में भगवा ध्वज हाथों में लहराते हुए और बालाजी के जयकारे लगाते हुए चलेंगे। कुल 108 भव्य स्वागतदार बनेंगे। आयोजन के दौरान 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ होगा। इसमें एक कुंड पर तीन यजमान जोड़े बैठेंगे।
एक दिवसीय दिव्य दरबार भी लगेगा जिसमें श्रद्धालुओं की हर तरह की समस्याओं का निराकरण बागेश्वरधाम सरकार द्वारा पर्ची के माध्यम से किया जाएगा।
दो लाख 93 हजार स्कवायर फीट का जर्मन डोम दिल्ली की टीम तैयार करेगी. कोलकाता से सजावट के लिए फूल, दिल्ली से झांकियों के कलाकार आएंगे .रोजाना बनेगा चार लाख से अधिक लोगों का भंडारा, रहने से लेकर हर एक सुविधा भी होगी.
आयोजन स्थल पर तैयार टेंट सिटी में भक्तों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था दरबार स्थल से पांच किलोमीटर पहले की जाएगी।10 हजार कार्यकर्ता व्यवस्था संभालेंगे.
।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.