
Jaipur Bomb Blast : बुरी यादों की "13 मई" आज....जयपुर बम धमाकों की 17वीं बरसी....
Jaipur Bomb Blast
Jaipur Bomb Blast : बुरी यादों की “13 मई” आज : जयपुर बम धमाकों की 17वीं बरसी आज, 13 मई 2008 को हुए थे सिलसिलेवार बम धमाके, 71 लोगों की गई थी जान और 181 लोग हुए थे घायल, आज भी बम धमाकों के गुनहगारों को नहीं मिली है सजा, 16 साल बाद भी सजा पर असमंजस बरकरार
Jaipur Bomb Blast : सिलसिलेवार बम धमाकों के आरोपी मो. सेफ, सैफुर, मोहम्मद सरवर आजमी सहित, एक नाबालिग को दिसंबर 2019 में बम धमाकों की विशेष अदालत ने सुनाई थी सजा, 29 मार्च 2023 को हाईकोर्ट ने जांच में खामी बताते हुए सभी को कर दिया था दोष मुक्त, अब 1 साल से यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा लंबित