
Jail Break Scandal : कोरबा। कोरबा जिला जेल से चार विचाराधीन बंदियों के फरार होने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। तीन दिन की सघन तलाशी के बाद चार में से दो फरार बंदियों को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश अब भी जारी है। इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी, जिसके चलते जेलर और चार जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है।
Jail Break Scandal : जानकारी के अनुसार, चार बंदी दशरथ सिदार (19), चंद्रशेखर राठिया (20), राजा कंवर (22) और सरना सिनकु (26) जो बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत विचाराधीन थे, शनिवार को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच जेल के गौशाला की दीवार पर रस्सी की मदद से 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए थे। पुलिस ने पूरे जिले में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके परिणामस्वरूप चंद्रशेखर राठिया और एक अन्य बंदी को रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया। बाकी दो बंदियों दशरथ सिदार और सरना सिनकु की तलाश के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है।
Jail Break Scandal : जेल प्रशासन पर गिरी गाज
जांच में जेल की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही सामने आई। सीसीटीवी फुटेज में बंदियों को दीवार फांदते देखा गया, जिसके बाद जेलर और चार प्रहरियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया।
Jail Break Scandal : 10 हजार का इनाम घोषित
पुलिस ने फरार बंदियों की सूचना देने वालों के लिए 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है। आमजन से अपील की गई है कि कोई भी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए, और सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाकी दो फरार बंदियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।