
Jagdalpur fraud News : आईफोन और कीमती गिफ्ट देने का झांसा देकर, महिला से लाखो की ठगी....वीडियो
Jagdalpur fraud News
Jagdalpur fraud News : जगदलपुर : बस्तर में महिला के साथ साईबर ठगों ने लालच देकर 4 लाख 93 हजार रुपए ठग लिए, भानपुरी थाना क्षेत्र के मधोता में रहने वाली फुलमनी नाग को साइबर ठगों ने
Rajnandgaon News : 60 लाख की रोड स्वीप मशीन कबाड़ हुई….वीडियो
Jagdalpur fraud News : आईफोन और कीमती गिफ्ट विदेश से भेजने की जानकारी दी इसके बाद ठगों ने गिफ्ट पार्सल छुड़ाने के नाम पर महिला से अलग अलग बैंक खातों में पैसे जमा करने को कहा ….महिला ठगों के झांसे में आ गई और अलग अलग खातों में पैसे जमा करती गई ठगों ने महिला से 4 लाख
93 हजार रुपए ठग लिए फिलहाल ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ित महिला ने भानपुरी थाना में शिकायत दी पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 66 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। एडिशनल एसपी माहेश्वर नाग ने बताया मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।