
Jagannath Temple Alwar
Jagannath Temple Alwar : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने अलवर पहुंच जग्गननाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद वे सीधे कार से भूरासिद्ध मंदिर के दर्शन करने लिए रवाना हो गई।
MP Burhanpur News : संगीन मामले में प्रधानमंत्री को लिखा गया पत्र….जानें पुरा मामला
Jagannath Temple Alwar : यहां से वह सीधे शालीमार स्थित अपने परिचित के घर पहुंचेंगी। जिसके बाद शाम 7:30 बजे बिलखा रिजॉर्ट कटी घाटी के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगी।
Jagannath Temple Alwar
अधिक जानकारी देते हुए जगन्नाथ मंदिर के महंत पंडित धर्मेंद्र शर्मा ने बताया की जशोदाबेन देश में अमन शांति सद्भावना के लिए पूरे देश के मंदिरों में पूजा अर्चना कर रही है। मंदिर में जशोदाबेन का स्वागत सत्कार कर उपरना उड़ाया गया।
उन्हें भेट स्वरूप तुलसी का पौधा दिया गया। जगन्नाथ मंदिर में यशोदा बहन ने पूजा अर्चना की देश में सुख शांति समृद्धि की कामना की जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने उन्हें आगामी आषाढ़ में आयोजित होने वाले जगन्नाथ मेले का निमंत्रण दिया