
Jabalpur Viral Video
Jabalpur Viral Video : जबलपुर : जबलपुर में एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आ रह है,आपने मोमोज तो बड़े चांव से खाएं होंगे लेकिन इसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे कि मोमोज क्या ऐसे बनाएं जाते है,
जी हां आप जो खाते है क्या उसकी जांच होती है, मोमोज बनाने वाले का एक विडियो वायरल हुआ जिसमे शख्स मोमोज के मैटेरियल को अपने पैरो से कुचल कर गुथता नजर आ रह है।
पूरा मामला जबलपुर के बरगी थाने का है जहां राजस्थान से आए युवक मोमोज बनाने और बेचने का काम करते है, फिलहाल इस मामले को सोशल मीडिया में विडियो वायरल
Jabalpur Viral Video
होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए इस शख्स को हिरासत में लिया है,और खाद्य शाखा को भी मामले को प्रेषित किया है।
जबलपुर में खाद्य विभाग का ढीला रवैया भी कम नहीं मिलावट और जांच के नाम पर उपभोक्ता के स्वास्थ से खिलवाड़ करने की खुली छूट भी इसी विभाग के
आधिकारी करते नज़र आते है,ऐसे में हम और आपको सतर्क रहना पड़ेगा कि अपने स्वास्थ और खान पान का खास ख्याल रखें।।