JAAT Movie: 'रणतुंगा' बनकर लौटे रणदीप हुड्डा, सनी देओल संग होगा जबरदस्त एक्शन...
JAAT Movie: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में नजर आएंगे। सोमवार को एक्टर ने अपने किरदार ‘राणातुंगा’ का 30 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उनका डरावना और खूंखार लुक सामने आया।
वीडियो की शुरुआत में रणदीप हुड्डा एक पुलिस स्टेशन में बैठे दिखाई देते हैं और कहते हैं, मुझे मेरा नाम बहुत प्यारा है। इसके बाद वीडियो में उनके कुछ एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं और फिर वे अपने किरदार का नाम ‘राणातुंगा’ बताते हैं। रणदीप के इस वीडियो को शेयर करते ही फैंस का जबरदस्त रिएक्शन आया। कई यूजर्स ने उनकी एक्टिंग और लुक की तारीफ की।
फिल्म ‘जाट’ को गोपीचंद ने डायरेक्ट किया है, जबकि एक्शन सीन्स की कोरियोग्राफी अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने की है। फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं और यह एक्शन पैक्ड फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी।






