
J-K
J-K: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को पुनर्जीवित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कारणों से बंद किए गए 50 पर्यटन स्थलों में से 12 स्थलों को सोमवार से आम लोगों के लिए फिर से खोल दिया गया है। यह निर्णय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को एकीकृत मुख्यालय की बैठक में प्रदेश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के बाद लिया।
J-K: गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने हमला कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद प्रशासन ने एहतियातन लगभग 50 पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया था। अब हालात सामान्य होने के बाद इन्हें चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है।
J-K: कश्मीर संभाग में सात प्रमुख स्थल जैसे अरु घाटी, राफ्टिंग पॉइंट यान्नर, अक्कड़ पार्क, पादशाही पार्क और कमान पोस्ट को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। वहीं, जम्मू संभाग में भी पांच स्थलों को फिर से पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराया गया है, जिनमें रामबन का दागन टॉप, कठुआ का धागर और रियासी जिले का सलाल स्थित शिव गुफा शामिल हैं।
J-K: इससे पहले जून में प्रशासन ने पहलगाम के कुछ हिस्सों सहित 16 स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी। अब नए फैसले से उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर का पर्यटन एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा और प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी।