
Israel Iran War
Israel Iran War: तेहरान। ईरान और इजराइल के बीच चला आ रहा संघर्ष अब पूर्ण युद्ध में तब्दील हो गया है। ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई बुधवार को इजराइल के खिलाफ जंग का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। खामेनेई ने एक्स पर लिखा कि हम आतंकी यहूदी शासन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे। ईरान ने इस ऐलान के बाद इजराइल पर 25 मिसाइलें दागीं।
खामेनेई बुधवार की तड़के एक्स पर लगातार तीन पोस्ट डाले। इसमें उन्होंने कहा, जंग शुरू हो गई है। हम आतंकवादी यहूदी शासन को कड़ा जवाब देंगे। उन्होंने कहा, हम उनके प्रति कोई नरमी नहीं दिखाएंगे। इस ऐलान के बाद ईरान ने इजराइल पर 25 मिसाइलें दागीं। इसके बाद से माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच अब युद्धविराम में समय लग सकता है।
Iranian missile hits Israel and the arrival of the Fateh hypersonic warhead.
Very hard to intercept these ones. pic.twitter.com/17dyDmxuAs— Helgy (@helgy2) June 15, 2025
Israel Iran War: इजराइल ने ईरान को चेतावनी दी
खामेनेई के जंग के ऐलान को लेकर इजराइल ने धमकी दी है। इजराइल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन की ओर इशारा करते हुए कहा कि खामेनेई को याद रखना चाहिए कि इजरायल का विरोध करने वाले एक तानाशाह का अंजाम क्या हुआ था। कैट्ज ने कहा कि, अगर खामेनेई ने इज़रायल के खिलाफ अपनी मौजूदा नीति जारी रखी, तो उन्हें भी सद्दाम हुसैन जैसा अंजाम भुगतना पड़ सकता है।
Israel Iran War: इजराइल ने किया पलाटवार
ईरान के हमले के जवाब में इजराइल ने पलटवार करते हुए जवाबी कार्रवाई कर दी है। इजराइली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने बताया कि 60 इजराइली लड़ाकू विमानों ने सेंट्रल ईरान में बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च साइटों पर बड़ा हमला किया है। 00उन्होंने कहा कि हालिया इजराइली हमलों के चलते ईरानी सेना को पश्चिमी ईरान से पीछे हटकर इस्फहान में तैनात होना पड़ा, जहां वे अब रॉकेट लॉन्च गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। डेफ्रिन ने कहा, हम अब भी उनका पीछा कर रहे हैं।