
IPL 2025 GT Vs PBKS: श्रेयस-शशांक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, पंजाब ने गुजरात को दिया 244 रन का लक्ष्य...
IPL 2025 GT Vs PBKS: पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 243 रन बनाए। पंजाब की पारी में कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह ने तूफानी पारियां खेलीं।
IPL 2025 GT Vs PBKS: मैच की शुरुआत में ही पंजाब ने आक्रामक तेवर दिखाए। ओपनर प्रियांश आर्या ने अपने डेब्यू मैच में 23 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, पंजाब को पहला झटका चौथे ओवर में लगा, जब प्रभसिमरन सिंह कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद प्रियांश ने पांचवें ओवर में अरशद खान पर लगातार 3 चौके और 1 छक्का लगाकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई।
IPL 2025 GT Vs PBKS: श्रेयस अय्यर ने कप्तान के तौर पर बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और प्रसिद्ध कृष्णा के 17वें ओवर में लगातार 3 छक्के और 1 चौका जड़ते हुए शतक के करीब पहुंच गए। श्रेयस 42 गेंदों में 97 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 9 छक्के और 5 चौके शामिल थे। पारी के अंत में शशांक सिंह ने भी आतिशी बल्लेबाजी की। उन्होंने मोहम्मद सिराज के आखिरी ओवर में 5 चौके जमाते हुए सिर्फ 16 गेंदों में 44 रन बनाए। इस ओवर में कुल 23 रन बने, जिससे पंजाब का स्कोर 243 रन तक पहुंच गया।
IPL 2025 GT Vs PBKS: गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो साई किशोर ने सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने 16वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल को लगातार गेंदों पर आउट किया। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज की जमकर धुनाई हुई, जिससे गुजरात पर दबाव बढ़ता गया। गुजरात टाइटंस की टीम अब 244 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी। अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार नजर आ रही है, ऐसे में गुजरात की टीम से भी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.