
IPL 2025: एयरटेल का बड़ा ऐलान, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मिलेगी ये खास सुविधाएं...
मुंबई: IPL 2025: आईपीएल 2025 के आगाज से पहले एयरटेल ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने नेटवर्क को अपग्रेड कर दिया है, जिससे फैंस को अब तेज और निर्बाध कनेक्टिविटी का अनुभव मिलेगा। 22 मार्च से शुरू हो रहे इस क्रिकेट महाकुंभ के दौरान स्टेडियम में करीब 1,00,000 दर्शकों के जुटने की उम्मीद है, जिसे ध्यान में रखते हुए एयरटेल ने अपनी तैयारियों को पुख्ता किया है।
IPL 2025: 7 नई साइट्स से मिलेगा मजबूत सिग्नल
एयरटेल ने वानखेड़े स्टेडियम के आसपास की 7 सेल साइट्स को अपग्रेड किया है, जिससे वॉयस और डेटा कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। अब फैंस स्टेडियम में बैठकर लाइव मैच के हर रोमांचक पल को बिना नेटवर्क रुकावट के अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकेंगे।
IPL 2025: सीईओ का बयान
एयरटेल मुंबई के सीईओ आदित्य कुमार कांकरिया ने बताया, “आगामी आईपीएल टूर्नामेंट में बड़ी संख्या में दर्शकों के जुटने की उम्मीद है। ऐसे में हमने वानखेड़े स्टेडियम के मोबाइल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया है, ताकि हमारे ग्राहक बिना किसी बाधा के जुड़े रह सकें और लाइव इवेंट की रोमांचक ऊर्जा को रियल-टाइम में कैप्चर और शेयर कर सकें।”
IPL 2025: इन जगहों पर भी मिलेगा बेहतर नेटवर्क
केवल स्टेडियम ही नहीं, एयरटेल ने मुंबई के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी नेटवर्क अनुकूलन किया है। इसमें हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, मरीन ड्राइव, नरीमन पॉइंट, चर्चगेट स्टेशन, मरीन लाइन स्टेशन और गेटवे ऑफ इंडिया जैसी जगहें शामिल हैं। इसके अलावा, ओबेरॉय, ट्राइडेंट और ताज कोलाबा जैसे प्रीमियम होटलों में भी नेटवर्क कवरेज बढ़ाया गया है।
IPL 2025: सभी स्टेडियम में खास तैयारी
एयरटेल ने सिर्फ मुंबई में ही नहीं, बल्कि पूरे देश के उन सभी स्टेडियमों में नेटवर्क सुधार किया है, जहां आईपीएल के मैच खेले जाएंगे। मार्च से मई 2025 तक चलने वाले इस क्रिकेट उत्सव के दौरान फैंस को शानदार कनेक्टिविटी देने के लिए एयरटेल ने व्यापक योजना तैयार की है।
अब आईपीएल फैंस बिना किसी नेटवर्क समस्या के हर चौके, छक्के और विकेट का लाइव अनुभव ले सकेंगे और सोशल मीडिया पर भी रोमांच को लाइव शेयर कर पाएंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.