
International Yoga Day 2024 Date
International Yoga Day 2024 Date
सिवनी राजकुमार पाण्डेय
International Yoga Day 2024 Date : समृद्धि वाटर पार्क और स्विमिंग ट्रेनिंग सेंटर में होगा आयोजन : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर समृद्धि वाटर पार्क एवं स्विमिंग ट्रेनिंग सेंटर सिवनी में तैराकों ने स्विमिंग पूल में जल योग की तैयारी शुरू कर दिया।
Prayagraj Crime Update : फूलपुर पुलिस की बड़ी सफलता, महिला की हत्या मामले मे 5 गिरफ्तार…
International Yoga Day 2024 Date : इस हेतु प्रतिदिन जल योग शिक्षक भारत देशमुख द्वारा प्रतिदिन 40 तैराकों को तैराकी की अलग-अलग विधा सिखायी जा रही है।जिसमे मुख्य रूप से तैराकों को पानी के अंदर योग मुद्रा में ओम का उच्चारण,पद्मासन, योगासन और प्राणायाम सिखाया जा रहा है।
International Yoga Day 2024 Date
तैराकों को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर पानी के अंदर 5 मिनट तक लगातार ध्यान-योग कर अपनी प्रतिभा और योग का बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समृद्धि वाटर पार्क और स्विमिंग ट्रेनिंग सेंटर के ट्रेनर भारत देशमुख & विक्की सनोडिया ने बताया कि
Mahasamund Chhattisgarh Crime : 2 सगे भाईयो ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या…
खिलाड़ियों के लिए जलयोग करना बहुत ही अच्छा रहता है। वही सिवनी जिले में पहली बार पानी के अंदर योग होगा। इस अवसर पर समृद्धि लॉन होटल वाटर पार्क, ट्रेनिंग सेंटर के संचालक दिनेश (विक्की) सनोडिया ने जलयोग देखने के लिये अधिक से अधिक लोगो से उपस्थित होने का आग्रह किया है।