कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट में मानव बम की धमकी से हड़कंप, मुंबई में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
मुंबई। Indigo Flight Human Bomb Threat: कुवैत से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में “ह्यूमन बम” होने की धमकी मिलने के बाद फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया है। यह धमकी दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ईमेल के जरिए भेजी गई थी। हालांकि इंडिगो एयरलाइन की ओर से भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
Indigo Flight Human Bomb Threat: अधिकारियों ने इस अलर्ट को बेहद गंभीर माना। फिलहाल विमान मुंबई एयरपोर्ट पर उतारा गया है। वहां सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। स्पेशल सिक्योरिटी टीमें और इमरजेंसी रिस्पॉन्डर पूरी तरह तैयार हैं। अधिकारी पूरे मामले पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।
Indigo Flight Human Bomb Threat: एयरपोर्ट प्रशासन ने पहले ही सभी एहतियाती कदम लागू कर दिए थे। इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीमों सहित सुरक्षा बल पूरी तरह तैनात हैं और अधिकारी हालात पर करीबी नजर रख रहे हैं। विमान में यात्रियों की संख्या को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Indigo Flight Human Bomb Threat: लगातार मिल रही बम धमकी
यह ऐसी पहली घटना नहीं है। सोमवार को भी महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। स्कूल के ऑफिस में सुबह करीब 6:30 बजे एक ईमेल आया था, जिसमें लिखा था कि स्कूल में बम लगाया गया है और इसे उड़ाया जाएगा।
Indigo Flight Human Bomb Threat: पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्ते ने पूरे परिसर की तलाशी ली। हालांकि, उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। यह धमकी ‘होक्स’ यानी झूठी निकली। इसके बाद स्कूल में सुरक्षा बढ़ा दी गई और कक्षाओं को जारी रखने की अनुमति दे दी गई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






