
IndiGo flight gets bomb threat
IndiGo flight gets bomb threat
IndiGo flight gets bomb threat : दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है। विमान को जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। हवाईअड्डे के अधिकारी ने एएनआई को बताया विमानन सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर है।
BJP tweeted on social media : सुशासन पर भाजपा का ट्वीट………
IndiGo flight gets bomb threat : फ्लाइट में बम की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। इमरजेंसी गेट से सभी को फ्लाइट से बाहर निकाला गया। अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है।
MP Nursing Scam Case : एमपी में नर्सिंग घोटाले मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, 5 कॉलेज सील
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, आज सुबह पांच बजकर 35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। क्यूआरटी मौके पर पहुंची है। सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट का निरीक्षण किया जा रहा है।