
Indie Film Festival Award: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' ने किया कमाल....
Indie Film Festival Award: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोर ली हैं। कबीर खान के निर्देशन और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म न्यूयॉर्क में होने वाले इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई है।
हालांकि, जब ‘चंदू चैंपियन’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब इसे खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन ओटीटी पर इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली। अब यह फिल्म इंडी फिल्म फेस्टिवल में तीन अहम कैटेगरी – बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर (कबीर खान) और बेस्ट एक्टर (कार्तिक आर्यन) में नॉमिनेट हुई है।
Indie Film Festival Award: इन फिल्मों को भी मिला नॉमिनेशन
इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स में सिर्फ ‘चंदू चैंपियन’ ही नहीं, बल्कि कई और भारतीय फिल्मों को भी नॉमिनेट किया गया है। इनमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’, किरण राव की ‘लापता लेडीज’, यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ और ‘बिन्नी एंड फैमिली’ शामिल हैं।
यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की प्रेरणादायक जीवन गाथा पर आधारित है। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को प्रभावित किया।
इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस नॉमिनेशन की जानकारी साझा की गई। यह फिल्म पहले भी अपनी कहानी और शानदार परफॉर्मेंस के लिए सराही जा चुकी है। अब देखना होगा कि यह फिल्म अवॉर्ड जीतकर भारत का नाम रोशन कर पाती है या नहीं।