
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi: नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश के युवा, देश के स्टूडेंट्स और देश के Gen-Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे, मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं। राहुल गांधी के इस बयान को लेकर विपक्षी पार्टियां विवाद खड़ा कर सकती हैं क्योंकि हाल ही में पड़ोसी मुल्क नेपाल में Gen-Z आंदोलन से नेपाल में तख्तापलट हो गया। यह अब तक के इतिहास में यह Gen-Z का पहला आंदोलन था।
Rahul Gandhi: ऐसे में राहुल गांधी ने Gen-Z का जिक्र किया है, जिसके अब कई मायने निकाले जा रहे हैं। बता दें, नेपाल में Gen-Z का यह प्रदर्शन सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हुआ था। मगर धीरे-धीरे यह आंदोलन हिंसक रूप ले लिया। इसमें 34 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए। Gen-Z के प्रदर्शन के बाद नेपाल में अंतरिम सरकार का गठन हुआ और सुशीला कार्की को नेपाल का अंतरिम पीएम बनाया गया।
Rahul Gandhi: वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी हमलावर
दरअसल, इन दिनों राहुल गांधी वोट चोरी को लेकर लगातार हमलावर हैं। आज गुरुवार 18 सितंबर को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग लोगों का वोट डिलीट कर रहा है और इसके लिए गलत मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Rahul Gandhi: इस दौरान राहुल ने ये भी दावा किया कि चुनाव आयोग के लोग ही हमें अब ये जानकारी दे रहे हैं। वहीं चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को आरोपों को खारिज कर दिया है। आयोग ने कहा कि उनके द्वारा लगाए गए सारे आरोप गलत और निराधार हैं। किसी भी आम नागरिक की तरफ से ऑनलाइन किसी भी वोट को हटाया नहीं जा सकता है। राहुल गांधी ने गलत धारणा बनाई है।