India first hydrogen train
India first hydrogen train: नई दिल्ली। भारत की पहली हाइड्रोजन से चलाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। भारतीय रेलवे के पहले पायलट फेज में यह ट्रेन हरियाणा में जिंद से सोनीपत के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन दुनिया की सबसे लंबी ब्रॉड गेज हाइड्रोजन ट्रेनों में से एक होगी। इसमें कुल 10 कोच होंगे, जिनमें 2 ड्राइविंग पावर कार और 8 पैसेंजर कोच शामिल हैं।
India first hydrogen train: बता दें कि पिछले महीने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा को बताया था कि भारतीय रेलवे ने हाइड्रोजन ट्रेन को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया है। यह प्रोजेक्ट रिसर्च, डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन (RDSO) के मानकों के अनुसार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स और सरकारी बयानों के मुताबिक 26 जनवरी 2026 को ट्रायल रन शुरू होने की संभावना है। हालांकि, अभी तक सबसे उच्च स्तर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
India first hydrogen train: चेन्नई के ICF में डिजाइन किए गए हैं सभी कोच
सभी कोच चेन्नई स्थित ICF में पूरी तरह देश में ही डिजाइन और बनाए गए हैं। बता दें कि जर्मनी और चीन में पहले से हाइड्रोजन ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन भारत की यह ट्रेन ब्रॉड गेज (5 फीट 6 इंच) पर बनी सबसे लंबी ट्रेन है साथ ही, दो पावर कार से कुल 2,400 kW की पावर के साथ यह दुनिया की सबसे ताकतवर हाइड्रोजन ट्रेनों में से एक मानी जा रही है।
India first hydrogen train: ग्रीन हाइड्रोजन से चलेगी ट्रेन
इस ट्रेन के लिए जिंद में बने आधुनिक हाइड्रोजन प्लांट से आएगा। इस प्लांट की स्टोरेज क्षमता 3,000 किलो है और इसमें पानी से इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया के जरिए हाइड्रोजन बनाई जाती है। अधिकारियों ने बताया कि प्लांट को बिना रुकावट चलाने के लिए 11 kV की स्थिर बिजली सप्लाई सुनिश्चित की गई है।
India first hydrogen train: रूट, स्पीड और टिकट कीमत
यह ट्रेन जिंद से सोनीपत के बीच गोहाना होते हुए चलेगी। इसके ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं और सभी तकनीकी जांच भी हो गई हैं। अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन की ऑपरेशनल स्पीड 110 किमी प्रति घंटा तय की गई है। हालांकि, कमर्शियल ऑपरेशन, टिकट बुकिंग और सटीक टाइमटेबल की जानकारी बाद में जारी की जाएगी। टिकट कीमत को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किराया 5 से 25 रुपए के बीच हो सकता है।
India first hydrogen train: खास खूबियां:
1.मेट्रो जैसी ट्रेन, हर कोच में दोनों तरफ दो-दो दरवाजे।
2.बिना आवाज के चलने वाली ट्रेन, जिससे यात्रियों को आराम मिलेगा।
3.पंखे, लाइट और एयर कंडीशनिंग की सुविधा।
4.8 पैसेंजर कोच, जिनमें सुरक्षा के लिए ट्रेन चलने से पहले दरवाजे पूरी तरह बंद होंगे।
360 किलो हाइड्रोजन से करीब 180 किमी तक सफर, जो पारंपरिक इलेक्ट्रिक ट्रेनों के मुकाबले कई गुना ज्यादा है।
5.ट्रेन के दोनों सिरों पर पावर इंजन, जिससे तेज एक्सेलेरेशन और स्मूद स्पीड मिलती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
