Indian women's team to meet PM Modi
Indian women’s team to meet PM Modi: नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीतकर देश का नाम रोशन कर इतिहास रच दिया है। नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार विश्व कप अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई दी थी, और अब आज यानी बुधवार, 5 नवंबर को टीम इंडिया प्रधानमंत्री से मिलने के लिए नई दिल्ली पहुंच चुकी है।
Indian women’s team to meet PM Modi: दिल्ली एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और जयकारों से पूरा माहौल देशभक्ति और उत्साह से गूंज उठा। खिलाड़ियों पर फूल बरसाए गए और उन्हें नायिकाओं की तरह सम्मान दिया गया।
Indian women’s team to meet PM Modi: सूत्रों के अनुसार, आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया के साथ एक विशेष डिनर में शामिल होंगे। टीम के खिलाड़ी प्रधानमंत्री के लिए एक खास तोहफा लेकर पहुंचे हैं, जिसमें सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली जर्सी या बैट शामिल हो सकता है। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के 52 साल के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ने वाली साबित हुई है, जिसने पूरे देश को गर्व और खुशी से भर दिया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






