Indian Railways
Indian Railway: नई दिल्ली। Indian Railway Fare Hike: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, किराए में बढ़ोतरी कल शुक्रवार 26 दिसंबर से लागू हो जाएगी। हालांकि इस इस फैसले के साथ ही एक बड़ी राहत भी दी है। रेलवे ने साफ किया है कि जो टिकट पहले से बुक हो चुके हैं, उन पर बढ़े हुए किराए का कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसे यात्रियों से पुरानी दरों पर ही पैसा लिया जाएगा।
Indian Railway: रेल मंत्रालय का अनुमान है कि इस बढ़ोतरी से रेलवे को 31 मार्च 2026 तक करीब 600 करोड़ रुपये का ज्यादा राजस्व मिलने की उम्मीद है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, जुलाई 2025 में हुई किराया बढ़ोतरी से अब तक करीब 700 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है।
Indian Railway: किन ट्रेन कोच का बढ़ा किराया
मुख्य तौर पर नॉन एसी स्लीपर और जनरल कैटेगरी में किराया बढ़ाया गया है। इसके अलावा कुछ एसी कोच में भी मामूली बढ़ोतरी की गई है। वंदे भारत, राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में किराया बढ़ोतरी अलग अलग हो सकती है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, अलग अलग कैटेगरी में करीब 10 से 20 फीसदी तक किराया बढ़ाया गया है. हालांकि यह बढ़ोतरी सभी ट्रेनों पर समान नहीं है और दूरी तथा क्लास के हिसाब से इसमें फर्क हो सकता है।
Indian Railway: 26 दिसंबर से नया किराया
रेल मंत्रालय ने रविवार को 215 किलोमीटर से ज्यादा सफर करने वालों के लिए साधारण टिकट में हर किलोमीटर पर एक पैसा और मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों की गैर-एसी क्लास और सभी ट्रेनों की एसी क्लास में हर किलोमीटर पर दो पैसे बढ़ाए जाने का ऐलान किया था। ये नई दरें 26 दिसंबर 2025 से यानी कल से लागू होंगी। अधिकारियों ने कहा कि लोकल ट्रेनों के मासिक पास और 215 किलोमीटर तक की साधारण टिकट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






