
International Yoga Day 2024 Date
International Yoga Day 2024 Date
–नसीम अहमद ,अल्मोड़ा उत्तराखंड
International Yoga Day 2024 Date : बेहतर स्वास्थ्य और निरोगी जीवन के लिये अल्मोड़ा में आओ हम योग करे अभियान के तहत योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आयुष मंत्रालय भारत सरकार तथा सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा उत्तराखंड शासन योग शिविर का आयोजन किया।
MP Sabalgarh News : आरक्षक हुआ लापता, पत्नी से फोन पर मांगी 40 लाख फिरौती…पढ़े पूरी खबर
International Yoga Day 2024 Date : विभागीय अधिकारियों का कहना है कि 21 जून तक योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 15 जून को स्वामी विवेकानन्द की तपोस्थली काकड़ीघाट में योग शिविर लगाया जायेगा।
जबकि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मल्ला महल में योग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।वही अल्मोड़ा जनपद में31 योग मंदिर बनाये गए जिसमे ग्रामीण लोगो योग की शिक्षा दी जा रही है और वर्तमान में योग के क्षेत्र में रोजगार मिल रहे है