
Indian astronaut Shubhanshu Shukla
Indian astronaut Shubhanshu Shukla: नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने गुरुवार को जानकारी दी कि अंतरिक्ष मिशन से सफल वापसी के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सेहत पूरी तरह सामान्य है। शुरुआती मेडिकल जांच में उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति संतोषजनक पाई गई है।
बता दें कि शुभांशु शुक्ला 15 जून को अमेरिकी निजी मिशन Axiom-4 के तहत 20 दिन की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा पूरी कर ‘ड्रैगन ग्रेस’ स्पेसक्राफ्ट से पृथ्वी पर लौटे थे। यह यान कैलिफोर्निया के समुद्र में सुरक्षित उतरा। उनके साथ अंतरिक्ष में अनुभवी महिला अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन, यूरोपीय अंतरिक्ष यात्री स्लावोश उजनांस्की-विस्निवस्की और टिबोर कापू भी थे।
लैंडिंग के तुरंत बाद शुभांशु की समुद्र में मौजूद जहाज पर ही प्रारंभिक जांच हुई, इसके बाद उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए एक्सिओम स्पेस सेंटर ले जाया गया। वहां से उन्हें ह्यूस्टन, अमेरिका भेजा गया, जहां वे एक हफ्ते के स्वास्थ्य पुनर्वास कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
ISRO ने बताया कि इस दौरान उनके हृदय, मांसपेशियों, हड्डियों और मानसिक स्थिति की विशेषज्ञों की देखरेख में निगरानी की जा रही है। शुभांशु ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिन बिताए, जहां उन्होंने ISRO और NASA के साथ मिलकर माइक्रोग्रैविटी से जुड़े वैज्ञानिक प्रयोग किए।
मिशन के दौरान उन्होंने करीब 320 बार पृथ्वी की परिक्रमा की और 1.35 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय की। ISRO का कहना है कि शुभांशु शुक्ला की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है और वे जल्द ही सामान्य जीवन में वापसी करेंगे।