India vs South Africa Under-19 ODI Series
India vs South Africa Under-19 ODI Series: नई दिल्ली/बेनोनी (साउथ अफ्रीका)। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप कर लिया। बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में भारत ने मेजबान टीम को बड़ी आसानी से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी ने बतौर कप्तान पहली ही सीरीज में जीत हासिल की।
India vs South Africa Under-19 ODI Series: भारतीय टीम की एकतरफा जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 393 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर बल्लेबाजों वैभव सूर्यवंशी और एरॉन जॉर्ज ने शानदार शतक जड़े। कप्तान वैभव ने 127 रनों की आक्रामक पारी खेली, जबकि एरॉन ने 118 रनों का योगदान दिया। दोनों की साझेदारी ने भारतीय पारी की नींव मजबूत की और मेजबान गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। इनके अलावा वेदांत त्रिवेदी ने भी 34 रनों की पारी खेली। वहीं, मोहम्मद एनां ने 28 रनों का योगदान दिया।
India vs South Africa Under-19 ODI Series: 394 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आई। किशन सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए शुरुआती झटके दिए और कई विकेट चटकाए। मेजबान टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और बड़े स्कोर के सामने टिक नहीं पाई। डेनियल बोसमैन और पॉल जेम्स ने कुछ रन बनाने की कोशिश की, लेकिन यह काफी नहीं था।
India vs South Africa Under-19 ODI Series: पॉल जेम्स ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए और डैनियल बोसमैन ने 40 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 35 ओवर में 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से किशन सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं, मोहम्मद एनां ने 2 विकेट हासिल किए। हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान, उद्धव मोहन, आरएस अंबरीश और वैभव सूर्यवंशी ने 1-1 सफलता अपने नाम की।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
