
India vs Bangladesh
India vs Bangladesh 2025: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के आगामी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस कार्यक्रम के तहत टीम इंडिया जून 2025 में इंग्लैंड के बड़े दौरे पर रवाना होगी, जहां वह मेज़बान टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। इसके बाद अगस्त में भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।
India vs Bangladesh 2025: इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून से होगी, जब लीड्स के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में, तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से ऐतिहासिक लॉर्ड्स में, चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में और पांचवां व अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर आयोजित होगा। यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी बेहद अहम मानी जा रही है।
India vs Bangladesh 2025: इंग्लैंड दौरे के समापन के बाद टीम इंडिया अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे की शुरुआत 17 अगस्त से वनडे सीरीज के साथ होगी। पहला वनडे 17 अगस्त और दूसरा वनडे 20 अगस्त को मीरपुर स्थित शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 23 अगस्त को चट्टोग्राम में आयोजित होगा।
India vs Bangladesh 2025: वनडे श्रृंखला के बाद भारत और बांग्लादेश की टीमें तीन मैचों की T20 श्रृंखला में आमने-सामने होंगी। इस T20 सीरीज का पहला मुकाबला 26 अगस्त को खेला जाएगा, दूसरा मैच 29 अगस्त को और तीसरा व अंतिम T20 मुकाबला 31 अगस्त को होगा। इन मैचों के आयोजन स्थलों की घोषणा जल्द की जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.