PM Modi
India-UK CEO Forum: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक और शैक्षणिक सहयोग का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। ‘इंडिया-यूके सीईओ फोरम’ को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि ब्रिटेन के नौ विश्वविद्यालय जल्द ही भारत में अपने कैंपस खोलेंगे, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
India-UK CEO Forum: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हाल ही में दोनों देशों के बीच हुए व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) से न केवल बाजार पहुंच में वृद्धि होगी, बल्कि एमएसएमई सेक्टर को मजबूती और युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत-ब्रिटेन का द्विपक्षीय व्यापार जो वर्तमान में 56 अरब डॉलर का है, वह 2030 तक दोगुना हो जाएगा।
India-UK CEO Forum: मोदी ने सीईटीए के चार नए आयाम बताए – कॉमर्स एंड इकोनॉमी, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन, और एस्पेरेशन। उन्होंने कहा कि भारत की नीति में स्थिरता, पारदर्शिता और निवेश के लिए अनुकूल वातावरण मौजूद है।
India-UK CEO Forum: प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत और ब्रिटेन फिनटेक, एआई, बायोटेक, सेमीकंडक्टर, साइबर सुरक्षा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने ‘विजन-2035’ को साझा लक्ष्यों का ब्लूप्रिंट बनाया है, जो भविष्य के सहयोग का मार्ग तय करेगा। मोदी ने कहा कि भारत की प्रतिभा और ब्रिटेन की विशेषज्ञता का मेल आने वाले वर्षों में दुनिया के लिए नए अवसर पैदा करेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






