
India-Bangladesh Trade: भारत की बांग्लादेश पर ट्रेड स्ट्राइक, भारत ने बदले आयात के नियम, मोहम्मद युनुस क्या करेंगे अब...
India-Bangladesh Trade: नई दिल्ली। भारत सरकार ने बांग्लादेश से आने वाले रेडीमेड गारमेंट्स और प्रोसेस्ड फूड आइटम्स के आयात को लेकर नई बंदरगाह पाबंदियां लागू कर दी हैं। यह निर्णय वाणिज्य मंत्रालय के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के जरिए लिया गया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है।
India-Bangladesh Trade: अब सिर्फ दो बंदरगाहों से ही मिलेगा प्रवेश
DGFT के आदेश के अनुसार, अब बांग्लादेश से रेडीमेड कपड़ों का आयात केवल दो बंदरगाहों – न्हावा शेवा (मुंबई) और कोलकाता पोर्ट – से ही किया जा सकेगा। देश के अन्य किसी भी भूमि बंदरगाह (Land Ports) से इस आयात की अनुमति नहीं दी जाएगी।
India-Bangladesh Trade: कुछ वस्तुएं प्रतिबंध से बाहर
DGFT ने स्पष्ट किया है कि यह बंदरगाह प्रतिबंध बांग्लादेश से आयातित मछली, एलपीजी (LPG), क्रश्ड स्टोन और खाद्य तेल पर लागू नहीं होंगे। साथ ही यह नियम भारत के रास्ते नेपाल और भूटान जाने वाले बांग्लादेशी सामानों पर भी लागू नहीं होंगे।
India-Bangladesh Trade: सरकार का उद्देश्य – व्यापार नियंत्रण और सुरक्षा
इस कदम को भारत द्वारा आयात पर नियंत्रण और सीमा शुल्क निगरानी को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। इससे अवैध व्यापार पर अंकुश लगेगा और सिस्टमेटिक चैनलों से आयात को बढ़ावा मिलेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.