
IND W vs PAK W
IND W vs PAK W: दुबई: महिला वनडे विश्व कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम, जिसने अपना पहला मैच जीता था, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखने को तैयार है। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। कप्तान हरमनप्रीत ने बताया कि अमनजोत कौर की बीमारी के कारण उनकी जगह रेणुका सिंह को मौका दिया गया है।
It’s time for some batting firepower 💥
Pakistan win the toss and #TeamIndia will bat first! 🏏
Catch the LIVE action ➡ https://t.co/CdmEhf3jle#CWC25 👉 #INDvPAK | LIVE NOW on Star Sports network & JioHotstar! pic.twitter.com/bqYyKrwFLt
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 5, 2025
IND W vs PAK W: तेज शुरुआत के साथ भारत का दमदार आगाज
मैच में भारत ने शानदार शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने पहले पांच ओवरों में बिना विकेट खोए 33 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में खेल रही हैं, जिससे भारत की स्थिति मजबूत दिख रही है।
IND W vs PAK W: नो हैंडशेक नीति बरकरार
मैच के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी नो हैंडशेक नीति जारी रखी। टॉस के समय हरमनप्रीत कौर ने फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया, जो दोनों टीमों के बीच तनाव को दर्शाता है। यह मुकाबला रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरा होने की उम्मीद है।
IND W vs PAK W: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरनी।
पाकिस्तान: मुनीबा अली, सदफ शम्स, सिद्रा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डियाना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।