IND W vs AUS W Semifinal
IND W vs AUS W: मुंबई: महिला विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत का सामना गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। यह अहम मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश करने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपनी बादशाहत कायम रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। फाइनल मुकाबला दो नवंबर को खेला जाएगा, जिसमें दक्षिण अफ्रीका पहले ही इंग्लैंड को हराकर जगह बना चुकी है।
IND W vs AUS W: मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान एलिसा हीली ने बताया कि सोफी मोलीनॉक्स की टीम में वापसी हुई है। दूसरी ओर, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मुकाबले को टीम के लिए “करो या मरो” मैच मान रही हैं। भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए हैं। प्रतिका रावल, उमा क्षेत्री और हरलीन देओल नहीं खेल रही हैं। इनकी जगह शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और क्रांति गौड़ टीम में आई हैं।
IND W vs AUS W: हालांकि, बारिश इस रोमांचक मुकाबले में खलल डाल सकती है। नवी मुंबई में काले बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। यदि गुरुवार को मैच पूरा नहीं हो सका, तो इसे ‘रिजर्व डे’ पर जारी रखा जाएगा।
IND W vs AUS W: पिच रिपोर्ट के अनुसार, डीवाई पाटिल की सतह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है, लेकिन शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है।
IND W vs AUS W: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि दर्शक जियोहॉटस्टार ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।
IND W vs AUS W: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
IND W vs AUS W: भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया: फीबी लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिसा पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहिलिया मैकग्राथ, सोफी मॉलनिक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






